Untold Story : ‘Exit Poll’ के सारे सर्वे ‘टाॅय-टॉय’ फुस्स! BJP-54 कांग्रेस-34 सीट पर टिकी…LIVE रिजल्ट

By : madhukar dubey, Last Updated : December 3, 2023 | 3:33 pm

रायपुर। कहते हैं कि जनाब ये पब्लिक है, आप पीए घी औरों को थोड़ी मुफ्त की रेवड़ी फिर नेता जी भरें अपनी तिजोरी। अब इस चाल को भोली भाली जनता सब समझती है। यही कारण है कि बड़े-बड़े मीडिया समूह ने सीना ठोंककर दावा किया था कि कांग्रेस (Congress) 50 से 55 सीट जीतेगी। और बीजेपी 34 सीटें जीतेगी। लेकिन आज उनके सारे सर्वे पोल ही टॉय-टॉय फुस्स (Survey poll itself toy-toy fuss) हो गए।

एक बार फिर सिर्फ बड़ी-बड़ी कंपनियों की फंडिंग के भरोसे सर्वे करने वाली एजेंसियां झूठी (Agencies lie) साबित हो गई है। क्योंकि छत्तीसगढ़ ही नहीं मध्यप्रदेश की जनता ने सर्वे रिपोर्ट के उलट ही रिजल्ट दे दिया है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी 54 से 55 सीटें और कांग्रेस 34 सीट पर सिमट गई। इतना ही नहीं कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव हार के करीब पहुंच चुके हैं।

ऐसे में जाहिर है कि ब्रांड मीडिया समूह के सर्वे रिपोर्ट की वजह से लोगों के विश्वास को जमींदोज कर दिया है। वैसे भी सब जानते हैं कल्पना के आधार पर जोर-जोर से चिल्ला-चिल्ला कर कांग्रेस के जीताने वाले मीडिया समूह अब अपनी ही दावे पर बंगले झांकने को बेबस नजर आ रहा है। इन तमाम एग्जिट पोलो से इतर हमारी टीम ने दावा किया था कि बीजेपी बड़ी ही चमत्कारिक रूप से बीजेपी 54 सीट आएगी। लेकिन हार-जीत का अंतर कहीं-कहीं 500 से 15 सौ वोटों का होगा

यह भी पढ़ें : https://hindi.hashtagu.in पर ‘Live Online’ देखें छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश-राजस्थान-तेलंगाना में कौन-आगे-पीछे देखें

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का दावा निकला सच

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों के मद्देनजर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बड़ी-बड़ी बात करते थे. मैं लगातार कह रहा हूं कि कांग्रेस 38 सीटों पर सिमट जाएगी। उन्होंने कहा, मेरा दावा था कि 50 से ऊपर की सीट बीजेपी जीतेगी।

  • पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि रुझान में छत्तीसगढ़ में बाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है. शाम तक नतीजे आएंगे. पूरे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल है. उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना का सीधा असर महिलाओं पर पड़ा है. बीजेपी को इसका फायदा हुआ।

इसके साथ रमन सिंह ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद का कोई इस वक्त दावा नहीं कर सकता. केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी बड़ा फैक्टर रहा है. राज्य में डबल इंजन की सरकार बन रही है।

यह भी पढ़ें : 150 रैलियों के बावजूद एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का जादू फीका, केवल तेलंगाना से उम्मीद