Untold Story : CG-PSC घोटाले के आंदोलन’ के मुख्य सियासी ‘रणबांकुरे’ श्रीवास ! अब होगी CBI जांच
By : hashtagu, Last Updated : January 3, 2024 | 10:12 pm
फिर क्या था, इस मुद्दे को लेकर गौरी शंकर श्रीवास के साथ पीएससी की परीक्षा में शामिल युवाओं ने धरना-प्रदर्शन भी किया। इतना ही इसके जांच की मांग सीएम से लेकर राज्यपाल तक से की गई। लेकिन कांग्रेस ही नहीं, तात्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे एक सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन गौरीशकंर श्रीवास की दलीलों के आगे पूरी कांग्रेस सरकार पास कोई जबाव नहीं था। बरहाल, देखते ही देखते यह आंदाेलन सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक मंच चलने लगा। इससे बीजेपी के पक्ष में पूरे प्रदेश के युवाओं का ध्रुवीकरण हो गया।
इसके बाद तो इस आंदोलन में बीजेपी के दिग्गज भी शामिल हुए। वैसे इस आंदोलन के श्रेय श्रीवास गौरीशंकर श्रीवास पार्टी को ही देते हैं। पीएससी परीक्षा भर्ती घोटाले को आखिकार बीजेपी ने अपनी जनघोषणा पत्र में शामिल किया। मोदी की गारंटी के साथ शामिल किया गया।
इतना तो तय है कि गौरीशंकर श्रीवास आज युवाओं के बीच काफी लोकिप्रय हैं। जिसे सोशल मीडिया में पीएससी भर्ती परीक्षा के आंदोलन के दौरान उनकी सक्रियता को देखा जा सकता है। ये भ्ज्ञी सच है कि राजनीति में कुछ ऐसे किरदार होते हैं, जो पटल पर नहीं पर्दे के पीछे या पार्टी को ज्वलंत मुद्दा देते हैं। वैसे भी बीजेपी में एक कार्यकर्ताओं की मांग और उनकी आवाज को बुलंद करने वाली पार्टी हैं।
श्रीवास ने CBI जांच कराने के निर्णय का स्वागत किया
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने आज पीएससी परीक्षा भर्ती घोटाले की सीबीआई से कराने के निर्णय पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है। कहा, अब कांग्रेस की काली करतूतें जनता के सामने आएंगी। युवाओं की बड़ी मांग को सरकार ने पूरा किया है। जितने भी इसमें दोषी अधिकारी हैं, उनकी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें : विष्णुदेव की कैबिनेट में कई बड़े फैसले! PSC घोटाले की जांच CBI से कराने का निर्णय
यह भी पढ़ें : पुलिसिंग में ‘तकनीकी’ का होगा मिश्रण! डिप्टी CM विजय शर्मा ने लिया फीडबैक