कांग्रेस नेता की हत्या में इस्तेमाल कार बरामद! जानें, किस पर पुलिस का शक

(Bilaspur) बिलासपुर के कांग्रेस नेता व पूर्व महामंत्री संजू संजू त्रिपाठी की हत्या में इस्तेमाल कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

  • Written By:
  • Updated On - December 15, 2022 / 08:46 PM IST

छत्तीसगढ़। (Bilaspur) बिलासपुर के कांग्रेस नेता व पूर्व महामंत्री  संजू त्रिपाठी की हत्या में इस्तेमाल कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बता दें, कल दोपहर बिलासपुर (Bilaspur) के सकरी बाइपास के पास उनकी कार को रोकर कार सवार बदमाशों ने उनके सिर में तीन गोलियां दाग दी थी। जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आज पुलिस ने रायपुर टोल के सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इधर पता चला कि एक कार का नंबर प्लेट बदलकर इस्तेमाल किया गया था। जिसे छोड़कर बदमाश फरार हो गए।

बता दें, बदमाशों ने (Bilaspur) सकरी बाइपास पर सामने कार देखकर उसने अपनी गाड़ी रोक दी। कुछ ही देर में उसके पीछे दूसरी कार आई, जिसमें से तीन से चार लोग उतरे और दोनों तरफ से संजू की कार में फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के बाद सामने खड़ी कार बिलासपुर और पीछे वाली कार में सवार होकर हमलावर पेंड्रीडीह बाइपास की ओर भाग निकले। इस वारदात में संजू के कमर में एक गोली और तीन गोली सिर में लगी और मौके पर ही वह ढेर हो गया।

पहले रेकी फिर बदमाशों ने वारदात को दिया था अंजाम

जिस तरीके से हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इससे आशंका जताई जा रही है कि पिछले कुछ दिनों से हमलावर संजू की रेकी कर रहे थे और मौके की तलाश में थे। यह भी माना जा रहा है कि हमलावर संजू का पीछा कर रहे थे।

पुलिस इन बिंदुओं पर कर रही है जांच

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संजू का पीछा करते आ रहे कार में हमलावर युवक सवार थे। जैसे ही उन्होंने देखा कि संजू की कार सामने आकर खड़ी हो गई है। पीछे की गाड़ी से दोनों तरफ से हमलावर उतरे और फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच एक गोली ड्राइवर सीट तरफ कार के बॉडी में जा धंसी। जिस तरीके से संजू पर हमला किया गया है। इससे तय है कि उसे दोनों तरफ से घेरकर निशाना बनाया गया। ताकि संजू किसी भी हालत में न बचें। वैसे पुलिस को शक है कि कहीं ये पारिवारिक विवाद में हत्या तो नहीं की गई है। क्योंकि कुछ दिन इनके भाई के साथ मारपीट हुई थी। वैसे शूटरों के पकड़ में आने के बाद ही पूरा मामला खुल पाएगा।