जुबानी जंग-कांग्रेस नेता अपने बयानों पर शर्म महसूस कर बिना शर्त माफी मांगें : भाजपा

By : hashtagu, Last Updated : May 15, 2025 | 9:30 pm

प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने भारतीय प्रधानमंत्री और सेना पर सवाल उठाने पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, कहा : कांग्रेस देश विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने भारत-पाक संघर्ष विराम(Indo-Pak ceasefire) को लेकर मध्यस्थता करने संबंधी अपने बयान से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पलट जाने पर कांग्रेस नेताओं को अपने बयानों पर(Congress leaders should be questioned on their statements)शर्म महसूस करने और बिना शर्त माफी मांगने कहा है।  ठाकुर ने पूर्व में ट्रम्प द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना पर सवाल उठाने पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि अब जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प अपने बयान से पलट गए हैं और कह रहे हैं कि युद्ध में मैंने मध्यस्थता नहीं करवाई, तब उन तमाम कांग्रेसियों का, जो इतने दिन से तमाशा कर रहे थे, क्या होगा?

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  ठाकुर ने कहा कि कांग्रेसी पूछ रहे थे कि अमेरिका की बात मानें या भारत की? उन्हें यह सवाल करते जरा भी शर्म नहीं आई थी। ट्रम्प के जिस ट्वीट को लेकर कांग्रेसी मिथ्या प्रलाप करते छाती पीट रहे थे, वे कांग्रेसी उन्हीं ट्रम्प के मध्यस्थता नहीं करने संबंधी ताजा बयान पर अब क्या कहेंगे? प्रधानमंत्री  मोदी और भारतीय सेना के दावों पर सवाल उठाए जाने पर  ठाकुर ने कहा कि यह कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति और देश विरोधी मानसिकता का परिचायक है। कोई भी देश का व्यक्ति ऐसी सोच नहीं रखता है कि वह अपने प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास न करे और कोई दूसरा देश, जिससे हमारा कोई मतलब नहीं, उसके राष्ट्रपति की बात को सच माने। इस तरह के सवाल उठाना ही कांग्रेस की देश विरोधी विचारधारा है। प्रधानमंत्री देश का है, 140 करोड लोगों का चुना हुआ प्रधानमंत्री है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से हर अच्छे कार्यों को लेकर अपनी कुण्ठित मानसिकता का परिचय देती रही है। पहले भी एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो उसमें सबूत मांगकर कांग्रेस ने भारत सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और भारतीय सेना के शौर्य को अपमानित किया और पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लेकर भारत-पाक संघर्ष तक अभी भी कांग्रेस के कई नेताओं ने अलग-अलग बयान दिए। कांग्रेस के नेता यह कहते रहे कि सिंधु जल समझौता क्यों रद्द हुआ? समझौता रद्द करने की जरूरत नहीं थी। युद्ध की जरूरत नहीं है, पहलगाम में धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों को नहीं मारा गया है। प्रतिबंधात्मक कदम उठाने के बाद अब भारत ने पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब भी दे दिया। भारत और दुनिया में भारत की सेना की पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है।  ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान का वह झूठ भी प्रधानमंत्री मोदी ने अदमपुर एयरबेस जाकर उस पाकिस्तानी झूठ को एक्सपोज कर दिया कि जिसे पाकिस्तान ने ध्वस्त करने का झूठा दावा किया था। प्रधानमंत्री उसी एयरबेस पर चले गए।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर ने कहा कि इतना सब कुछ भारत की ओर से हुआ, भारत के लोग इससे प्रसन्न हैं, तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं, सेना के शौर्य को सलाम कर रहे हैं, भारत सरकार और सेना के साथ खड़े हैं, ऐसे में कांग्रेस के नेता यह जो बयान दे रहे हैं, उनको देश विरोधी बयानों से कम नहीं माना जाना चाहिए।  ठाकुर ने कहा कि ऐसे कई कांग्रेस के नेता हैं, जिनके बयानों को पाकिस्तान अपने देश में अंतरराष्ट्रीय मीडिया को भी दिखा रहा है। यह कांग्रेस का देश विरोधी कृत्य है, अक्षम्य अपराध है। देश और छत्तीसगढ़ की जनता पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें : मंत्री ओपी चौधरी ने क्यों कहा भूपेश भारत की जीत को पचा नहीं पा रहे