रायपुर। पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) से पूछा कि झीरम घाटी की 11वीं बरसी फिर आने वाली है, लेकिन पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है। इस पर विजय शर्मा ने कहा था कि पिछले पांच साल तक तो भूपेश बघेल झीरम के सबूत (Bhupesh Baghel Jheeram’s evidence) जेब में लेकर घूम रहे थे। अब यह सबूत निकलवाने होंगे। इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि वो कैसे किसी के गिरेबान में हाथ डाल सकते हैं।
रोहिंग्या मुसलमान पर विजय शर्मा ने कहा कि गांव-गांव में आकर जो घुसपैठ कर रहे हैं, वह कौन हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमान ही नहीं हर कोई जो घुसपैठ कर रहा है, वह गलत है, इस तरह की परिस्थियों को बदलने की कवायद गलत है। इससे स्थानीय लोगों को पीड़ा होती है।
यह भी पढ़ें : विजय शर्मा बोले, 5 साल तक ‘भूपेश बघेल’ झीरम के सबूत ‘जेब’ में लेकर घूम रहे थे!