भूपेश बघेल के जासूसी के आरोप पर विजय शर्मा का पलटवार

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस नेताओं के फोन सर्विलॉन्स होने वाले आरोप पर सवाल किया कि क्यों करेंगे? क्या मसला है, कोई बात ही नहीं है, जबरदस्ती की बातें हैं।

  • Written By:
  • Updated On - March 6, 2025 / 11:07 PM IST

     एकदम निराधार और बेकार की बातें

रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा(Deputy Chief Minister Vijay Sharma) ने कांग्रेस नेताओं के फोन सर्विलॉन्स होने वाले आरोप(allegations of phone surveillance) पर सवाल किया कि क्यों करेंगे? क्या मसला है, कोई बात ही नहीं है, जबरदस्ती की बातें हैं। एकदम निराधार और बेकार की बातें हैं, ना कोई संभावना।

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी बजट से डर गए हैं। बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। निरर्थक बातें कर रहे हैं। इस पर जब बीजेपी विपक्ष में थी तब उनके फोन टेप होने वाले बयान पर कहा कि कभी हुआ था, कभी कहा भी था। लगा तब कहा था, लेकिन ऐसी सुबह उठकर नहीं कहा था. कांग्रेस का यह बोलना औचित्यपूर्ण विषय है।

एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जासूसी के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि मेरा फोन भी सर्विलांस में है, मेरे बगल में खुफिया तंत्र के कर्मचारी खड़े रहते हैं, एलआईबी के कर्मचारी पत्रकारवार्ता में मेरी बात को सुनते हैं। वहीं विपक्ष के बहिर्गमन को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र है। बीजेपी लोकतंत्र का सम्मान करने वाले पार्टी है। जनादेश जो आ गया, सो आ गया। विष्णु देव की सरकार से नहीं सक पा रहे तो ईवीएम के बाद दूसरा शिगुफा छोड़ रहे हैं। बीजेपी की सरकार ना रुकेगी, ना रफ्तार रुकेगा।

यह भी पढ़ें:  विधानसभा सदन में गूंजा शक्कर कारखाना बंद होने का मुद्दा