शून्यकाल में विक्रम मंडावी ने उठाया अवैध रेत खनन का मामला

By : madhukar dubey, Last Updated : December 19, 2024 | 7:55 pm

रायपुर। विधायक विक्रम मंडावी ने गुरुवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान (MLA Vikram Mandavi during zero hour in the assembly on Thursday)प्रदेश और बीजापुर जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन का मामला (illegal sand mining case)उठाया है। विधानसभा में अवैध रेत उत्खनन का मामला उठाते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रदेश में बिना किसी परमिट और बिना किसी अनुमति से पूरे प्रदेश भर में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है और अवैध रेत उत्खनन के मामले प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि बीजापुर जिले में रेत माफियाओ द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर रेत को बिना किसी परमिट के और बिना किसी अनुमति के सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। इससे पर्यावरण का भी नुकसान हो रहा है। विधायक ने विधानसभा में यह भी कहा कि बीजापुर जिले में रेत माफियाओं की दखलअंदाजी बढ़ रही है। रेत उत्खनन के नाम पर शांति प्रिय क्षेत्र को अशांत करने का काम रेत माफियाओं द्वारा किया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसलिए प्रदेश में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के मामले पर विधान सभा में चर्चा होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:  विस सत्र : महतारी वंदन योजना की इनके खाते में नहीं आई राशि, ये आया मंत्री का जवाब