शून्यकाल में विक्रम मंडावी ने उठाया अवैध रेत खनन का मामला
By : madhukar dubey, Last Updated : December 19, 2024 | 7:55 pm
विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि बीजापुर जिले में रेत माफियाओ द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर रेत को बिना किसी परमिट के और बिना किसी अनुमति के सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। इससे पर्यावरण का भी नुकसान हो रहा है। विधायक ने विधानसभा में यह भी कहा कि बीजापुर जिले में रेत माफियाओं की दखलअंदाजी बढ़ रही है। रेत उत्खनन के नाम पर शांति प्रिय क्षेत्र को अशांत करने का काम रेत माफियाओं द्वारा किया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसलिए प्रदेश में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के मामले पर विधान सभा में चर्चा होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: विस सत्र : महतारी वंदन योजना की इनके खाते में नहीं आई राशि, ये आया मंत्री का जवाब