‘X’ पर छिड़ी BJP-कांग्रेस में वार! चले तीखे ‘शब्दभेदी’ बाण
By : hashtagu, Last Updated : November 20, 2023 | 8:47 pm
रायपुर। मतदान के बाद अब पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे करती दिख रही है। वहीं अब वे एक्स ट्विटर जोन (X Twitter Zone) में सियासी शब्दभेदी बाण चलाने से नहीं चूक रहीं हैं। कुछ इसी अंदाज में बीजेपी ने कांग्रेस (BJP Congress) का कांग्रेसी लंका में पसरा सन्नाटा के साथ कमेंट्स कर दिया। फिर क्या था, कांग्रेस ने भी बीजेपी सियासी बाण छोड़ते हुए लिखा, निठल्लों…। जब तूफान आने को हो तो समंदर शांत ही रहता है। इन 5 सालों में हमने जनता का भरोसा जीता है, तुम्हारी तरह केवल गाल नहीं बजाया। हम हमारी जीत को लेकर पूर्ण आश्वस्त हैं, तुम जरा अपने मार्गदर्शक मंडल की चिंता करो. सुना है BP बढ़ा हुआ है वोटिंग के बाद से सेठों का।
इसके पूर्व बीजेपी ये लिखा था, ‘कांग्रेसी लंका में पसरा सन्नाटा’। कांग्रेस में मतदान के बाद कुंठा इतनी पनप गई है, हार का डर मन में इतना बैठ गया है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पिछले 30 घण्टे से खाली पड़े हैं।
निठल्लों…
जब तूफान आने को हो तो समंदर शांत ही रहता है.
इन 5 सालों में हमने जनता का भरोसा जीता है, तुम्हारी तरह केवल गाल नहीं बजाया.
हम हमारी जीत को लेकर पूर्ण आश्वस्त हैं, तुम जरा अपने मार्गदर्शक मंडल की चिंता करो.
सुना है BP बढ़ा हुआ है वोटिंग के बाद से सेठों का. https://t.co/Lu8Qx2uZVI
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 20, 2023
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में ‘CM पद’ के मुद्दे की गूंजा! दीपक बैज ने कही बड़ी बात