जुबानी जंग : कांग्रेस ने कहा-राजनैतिक भाषा की ‘मर्यादा’ को BJP गिरा रही! इधर भाजपा ने ‘महंत-लखमा’ के बहाने दिखाया आईना

By : hashtagu, Last Updated : April 11, 2024 | 8:10 pm

  • भाजपा बताएं विपक्ष को कुत्ते की पूंछ कहना कौन सी मर्यादा?

  • भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल से लगातार अभद्र पोस्ट हो रही

  • प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे ज्यादा भाषा की गरिमा को गिराया है

  • रायपुर । मोदी की नाकामियों पर पर्दा डालने के लिये भाजपाई अनर्गल और झूठे बयानबाजी पर उतर आये है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने कहा कि बेहद शर्मनाक है कि देश और प्रदेश में सरकार चलाने वाली भाजपा (BJP) अब विपक्षी दल के नेताओं की तुलना कुत्ते की पूंछ से कर रही है। यह भाजपा का संस्कार है। भाजपा बतायें विपक्ष को कुत्ते की पूंछ कहना कौन सी मर्यादा? चुनाव में राजनैतिक प्रहारों का विलाप करने वाले भाजपाई राजनीति के स्तर को गिरा रहे है। भाजपा का आईटी सेल कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों का स्तरहीन पोस्टर बना कर भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर लगातार पोस्ट करता है, जिसमें राजनैतिक भाषा शैली की मर्यादा को तार-तार किया जाता है जब अपने पर आती है तो भाजपाई विलाप करने लग जाते है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव शुरू होते ही भाषाई मर्यादा का उल्लंघन भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल से जारी पोस्टरों से हुई है जो आज तक जारी है।

    • प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी को कांच की गुड़िया बनाकर प्रस्तुत करना चाहती है उनके खिलाफ राजनैतिक बयान को भाजपाई एजेंडा बना कर प्रस्तुत करने में लगे है। यदि आप सत्ता में है राजनीति में है तो आलोचना सहने की ताकत भी रखना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने तो सांसद के बाहर और संसद में अनेकों बार विपक्षी दल के नेताओं के लिए अभद्र टिप्पणियां किया है जो प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ था तब भाजपाईयों की सुचिता कहां गई थी? कांग्रेस पर उंगली उठाने के पहले भाजपाई अपने गिरेबान में झांके।

    प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर अभद्र टिप्पणी किया तब भाजपाई चुप थे। भाजपाई बतायें एक सांसद की दिवंगत पत्नी को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहा। संसद के भीतर महिला सांसद को सुर्पनखा कहा। शहीद परिवार की एक सर्वमान्य नेत्री को कांग्रेस की विधवा और जर्सी गाय कहा। पूर्व प्रधानमंत्री और विख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह पर रेनकोट पहनकर नहाने की बात कहकर मजाक बनाया। निर्वाचित मुख्यमंत्री को मायावी राक्षस कहा। भारत मे जन्म लेना पाप है विदेशों में जाकर मोदी ने कहा। दुर्भावनापूर्वक विद्वेष फैलाने कपड़ो से पहचाने की बात किसने कही थी? भाजपा को नैतिकता का पाठ मोदी को सिखाना चाहिये।

    महंत और कवासी लखमा के बयान पर भाजपा के तीखे सियासी वार

    बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देने पर भी सवाल उठाया और कहा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी का समर्थन करती है, आप के साथ मिलकर लड़ती है। लेकिन जब सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया गिरफ्तार होते हैं, तो उनका इस्तीफा हो जाता है, पर जब ‘अली बाबा’ गिरफ्तार होते हैं तो न उनका इस्तीफा होता है, न ही कांग्रेस इस पर आवाज उठाती है कि हमारा गठबंधन आपके साथ है, इसलिए पाक-साफ रहो, आप भी इस्तीफा दो, तब गठबंधन चलेगा।

    गुप्ता ने तंज कसा कि कांग्रेस यह साहस नहीं दिखा पा रही है, क्योंकि वहाँ से तो हिसाब-किताब चलता है और कांग्रेस को इस बात का भय है कि अगर आप अलग हो गई तो फिर बचेगा क्या? इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए लगातार अपनी आवाज उठा रहा है, और कभी कहता है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का लाठी से सिर फोड़ेंगे और कभी कहता है कि कहता है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी डिफाल्टर हैं और कभी उसके नेता कवासी लखमा कहते हैं कि आदिवासी तीर-कमान लेकर पुलिस वालों को मारें। कांग्रेस की दयनीय राजनीतिक दशा देखकर यह यकीनन कहा जा सकता है कि कांग्रेस हताशा और निराशा में है और इसलिए वह लगातार भ्रष्टाचारियों का साथ दे रही है और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही है।

    यह भी पढ़ें : चुनावी रण : विष्णुदेव साय गरजे! कहा- कभी खत्म ‘नहीं’ होगा आरक्षण, वोट के लिए ‘भ्रम फैला’ रहे कांग्रेसी

    यह भी पढ़ें : चुनावी समर : पाकिस्तान-खालिस्तान और कांग्रेस की भाषा एक! शिवरतन शर्मा के तीखे वार