जुबानी जंग : ‘पैंट गीली’ वाले बयान पर ‘कांग्रेस’ ने कहा-‘अजय चंद्राकर’ सबसे अशिष्ट नेता
By : hashtagu, Last Updated : November 26, 2023 | 6:03 pm
- इस बात को जारी रखते हुए अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि महतारी वंदन योजना की वजह से कांग्रेस को घोषणा पत्र जारी होने के बाद नहीं-नई घोषणाएं करनी पड़ी। भाजपा पर फॉर्म भरवाने के आरोप लगाए, लेकिन साबित करें कि भाजपा के लोग पंडाल लगाकर फॉर्म भरवा रहे थे।
पैंट गीली वाले बयान सामने आने के बाद कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई। कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अजय चंद्राकर से अभद्र और अशिष्ट कोई नेता नहीं है, इस तरह की भाषा शैली के इस्तेमाल करने वालों को जनता नकारती है। कुरूद विधानसभा की जनता भी अजय चंद्राकर को नकार रही है। इस वजह से वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
कांग्रेस ने भी छोड़े सियासी तीर
इन आरोपों पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार रही है। चुनाव हारने की बौखलाहट में अधिकारियों को धमकाने में उतर आए हैं। निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट स्वाभाविक है, लेकिन चुनाव में यदि आप हार रहे हैं तो जनता में अलोकप्रिय किया है।
विपक्ष की भूमिका होने के बावजूद जनता के मुद्दों के साथ सामने नहीं आए। झूठे मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए तो जनता ने आपको नकारा। अधिकारियों को धमकाना ठीक नहीं है यह भारतीय जनता पार्टी की सामंती मानसिकता है।
यह भी पढ़ें : CGPSC-2023 की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी! 242 पदों पर होगी भर्ती