CG-BJP के एकात्म परिसर में ‘वाटरप्रूफ’ पंडाल! मतगणना के नतीजों के लिए LED स्क्रीन… तैयारियां पूरी
By : hashtagu, Last Updated : June 3, 2024 | 9:18 pm
मतगणना संबंधी सारी गतिविधियों पर नज़र रखने भाजपा की तैयारी पूरी-रामू रोहरा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कल 04 जून को मतगणना के नतीजों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वह मतगणना संबंधी सभी घटनाक्रम पर ध्यान रखने, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर व जिला कार्यालयों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना की समूची प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (Kushabhau Thackeray Complex) स्थित प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (BJP state president Kiran Singh Dev) के नेतृत्व में सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
- भाजपा प्रदेश महामंत्री रोहरा ने बताया कि भाजपा के नेता प्रदेश कार्यालय के कंट्रोल रूम के अतिरिक्त लोकसभा क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय में भी तैनात रहेंगे और मतगणना की सारी प्रक्रियाओं पर चौकस निगाह रखेंगे। इसी प्रकार जिन-जिन मंत्रियों को लोकसभा का प्रभार सौंपा गया है, वे अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में तैनात रहेंगे। अलग-अलग स्तर पर कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है।
मतगणना की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सभी लोग तैयार हैं। किसी प्रकार की कोई घटना, विवाद अथवा अप्रिय स्थिति होने पर उन्हें कंट्रोल रूम में संपर्क करने कहा गया है। श्री रोहरा ने बताया कि एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में वाटरप्रूफ पंडाल लगाकर मतगणना के ताजा नतीजों से अवगत कराने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाया जा रहा है। भाजपा के सभी प्रदेश प्रवक्ता व टीवी पैनलिस्ट भी वहां उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें : आप सभी के सामने ‘बस्तर’ आज रो पड़ा है- डिप्टी CM विजय शर्मा