‘पश्चिमी द्रोणिका’ से मौसम ने बदली करवट!, हल्की बारिश

By : madhukar dubey, Last Updated : March 16, 2023 | 1:00 pm

रायपुर। मौसम (Season) ने अचानक करवट बदली है। भोर में बूंदाबांदी के साथ घने बादल छाए हुए हैं। रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर, कोरबा सहित कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी (light drizzle) भी हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य में कई जगहों पर आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। उनकी मानें तो 20 मार्च तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कि छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पूर्व से नमी युक्त हवा बंगाल की खाड़ी से लगातार आ रही है। पश्चिमी द्रोणिका के प्रभाव के चलते प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर 20 मार्च तक जारी रहेगा।

बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। अगर तेज नमी युक्त हवाएं चलती रहीं तो बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

दुर्ग जिले में सुबह से हल्की बारिश

दुर्ग जिले में बुधवार रात से ही बादल छाए हुए थे। गुरुवार सुबह से यहां हल्की बूंदाबांदी के साथ ही बादल छाए हुए हैं। बूंदाबांद के कारण यहां का तापमान 35 डिग्री से घटकर 26 डिग्री सेंटीग्रेट तक दर्ज किया गया।