अमित शाह ने ‘आदिवासियों’ को साधा तो ‘कांग्रेस’ पर बोला हमला
By : madhukar dubey, Last Updated : January 7, 2023 | 5:22 pm
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah कोरबा, छत्तीसगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/AO6l5qUbqu
— BJP (@BJP4India) January 7, 2023
अमित शाह ने कहा कि,श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आना उनका सौभाग्य है। यहां की जनता ने BJP को १५ साल शासन करने का मौका दिया, उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि पहले सभी छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य कहते थे, लेकिन बीजेपी ने इसे बीमारू से विकसित राज्य बनाने की ओर अग्रसर किया। अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल झूठ बोलते हैं। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने के अलावा कुछ नहीं किया। गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि हमने १५ सालों में प्रदेश से नक्सलवाद को खत्म किया। कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए क्या किया? कांग्रेस सरकार ने जनजातियों के लिए क्या किया? उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन की खास बातें
1-२०२४ तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर देंगे
2-कांग्रेस ने कहा था गरीबी हटाएंगे, नहीं हटी
3-कांग्रेस सरकार में गरीबी नहीं हटी, गरीब ही हट गई
4-जनता छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज का हिसाब-किताब चुनाव में करेगी
5-ये जनता का पैसा है, कांग्रेस ऐसे नहीं लूट सकती है
6-बीजेपी ने जनजाति के लिए ४ गुना बजट बढ़ाया
7-नरेंद्र मोदी को अगर २०२४ में प्रधानमंत्री बनाना है, तो छत्तीसगढ़ में २०२३ में बीजेपी की सरकार बनाएं
8-अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने में पीएम नरेंद्र मोदी की मदद करें
9-भ्रष्टाचार से निजात पानी है, तो बीजेपी की सरकार बनवाएं
10-९,२३४ करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को दिए, भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं कि ये पैसे कहां गए
11-रमन सिंह के रुके हुए काम को शुरू करवाना है, तो २०२३ में बीजेपी को जिताएं
12-पीएम मोदी ने देश में गरीब परिवारों को शौचालय दिया
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरबा से देर शाम रायपुर लौटेंगे, जहां एयरपोर्ट पर ही गृहमंत्री से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुलाकात करेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
कांग्रेस ने आज़ादी के बाद से छत्तीसगढ़ को अंधेरा और नक्सलवाद दिया – श्री @AmitShah जी,#JoharAmitShahJi pic.twitter.com/FAi8g4k6Lj
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 7, 2023