जब CM विष्णुदेव साय ने ‘श्रमिकों’ के साथ बैठकर खाए बोरे बासी

By : hashtagu, Last Updated : May 1, 2024 | 7:36 pm

रायपुर। राजधानी रायपुर के गांधी चौक में मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित ‘कामगारों का सम्मान समारोह’ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) शामिल हुए। इस दौरान सीएम साय ने श्रमिकों के साथ बोरे बासी (Sacks stale with workers) भी खाया। वहीं मुख्यमंत्री ने श्रमिक दिवस की सभी श्रमिकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के साथ भोजन करने का मौका मिला। यहां श्रमिकों को 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलता है।

  • रमन सरकार के दौर से यह योजना शुरू हुई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया भारत सरकार में 2 साल लेबर मिनिस्टर के रूप में काम किया। मैं गांव का रहने वाला हूं, श्रमिकों की समस्या हम समझते हैं। इतना कोई नहीं समझ पाएगा। ये झोपड़ी में रहकर लोगों के लिए महल बनाते हैं। श्रमिकों को नमन करता हूं, हमारा विकास इन्हीं पर टिका है।

खड़गे के बयान पर पलटवार

मल्लिकार्जुन खड़गे के राम और शिव को लड़ाने वाले बयान पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है. पूरे देश और छत्तीसगढ़ में जनता का विश्वास खो चुकी है। मुद्दे से भटक गए हैं और कुछ भी बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 70 लाख महिलाओं के खाते में आई ‘महतारी वंदन’ की तीसरी किश्त!

यह भी पढ़ें :चुनावी रण : अमित शाह बोले, मोदी की गारंटी ‘कांग्रेस’ को SC-ST और पिछड़ों का आरक्षण समाप्त नहीं करने देंगे

यह भी पढ़ें :‘छत्तीसगढ़ आ रहीं प्रियंका कांग्रेस भवन में ‘राधिका’ के साथ हुई बदसलूकी का संज्ञान लेकर ‘कारगर’ संदेश देंगीं या सिर्फ जुमलेबाजी ही करेंगीं?’-केदार ने दागे सवाल

यह भी पढ़ें :कांग्रेस के राजीव भवन में ‘राधिका खेड़ा’ अपनी बेईज्जती पर फूट-फूट कर रोईं…VIDEO! मूणत ने कहा-कांग्रेस ‘महिला’ विरोधी 

यह भी पढ़ें :कांग्रेस के भ्रम में न आएं, ‘कभी खत्म नहीं होगा संविधान और आरक्षण’-पुन्नूलाल मोहले