जब बिफरे विधायक धर्मजीत सिंह, बोले कांग्रेस को आदिवासी मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं

By : madhukar dubey, Last Updated : February 27, 2025 | 9:57 pm

रायपुर। विधानसभा बजट सत्र (Assembly budget session)के तीसरे दिन राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण (Address by Governor Ramon Deka)पर हो रही सियासत पर भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि, कांग्रेस आदिवासी मुख्यमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। कांग्रेस पार्टी अभी कोमा और आईसीयू में है।

छत्तीसगढ़ के विधानसभा में राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि, राज्यपाल ने अनमने ढंग से अभिभाषण पढ़ा है। इस पर  विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि, कांग्रेस आदिवासी मुख्यमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। कांग्रेस पार्टी अभी कोमा और आईसीयू में है। जिसकी वजह से कांग्रेस का चुनाव परिणाम लगातार शून्य आ रहा है। हज के सरकारी पैसे पर कांग्रेस को आपत्ति नहीं है और हम कुंभ जाते हैं तो कांग्रेस को आपत्ति होती है। हज वालों के भरोसे राजनीति करोगे तो कांग्रेस की यही स्थिति रहेगी।

यह भी पढ़ें: विधानसभा बजट सत्र का घूमता आइना : सवालों की अंताक्षरी में जबाब में हाकिम उलझे, घेर लिए अपने और पराए