रायपुर। चुनावी मौसम में अब नेता जनता के बीच पहुंचने लगे हैं, जहां वे अपने प्रतिनिधि को काफी दिनों बाद देखने के बाद गुस्से में हैं। ऐसा ही एक विडियो इस समय रायपुर उत्तरी विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा (MLA Kuldeep Juneja) का वायरल हो रहा है। जिसमें लोग नारे लगा रहे हैं कि कुलदीप जुनेजा वापस जाओ।
बहरहाल, इस घटना के बारे में एक मिडिया को बताते हुए कुलदीप जुनेजा ने कहा बीटीआई ग्राउंड में होने वाले दशहरा उत्सव का विवाद था। स्थानीय कांग्रेस नेता राकेश धोतरे कार्यक्रम की प्लानिंग कर रहे थे, इसी बात को लेकर वहां विवाद हुआ। हमारे कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की, मगर मैंने वीडियो वायरल नहीं किया । पार्षद के खिलाफ क्या वीडियो वायरल करूंगा मैं यह सोचकर मैंने कोई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया। अब चुनाव है तो यह लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं।
पड़ताल में पता चला कि ये मामला गुरुवार का है। जब अपने समर्थकों और कांग्रेस नेता राकेश धोतरे को लेकर विधायक कुलदीप जुनेजा खम्हारडीह बस्ती में पहुंचे थे। मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया जा रहा था । विधायक लोगों से मिल रहे थे तभी भाजपा के पार्षद रोहित साहू और कुछ स्थानीय वहां पहुंच गए। ये सभी कुलदीप जुनेजा के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। भाजपा पार्षद के मुताबिक चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में विधायक के नहीं आने पर भी नाराजगी है। पानी के साथ इलाके की कई समस्याओं के बारे में उन्हें बताया गया लेकिन आजतक कोई हल नहीं निकला। परेशान लोगों को जब पता चला कि मोहल्ले में विधायक का दौरा है तो उनका गुस्सा फूट पड़ा।
कांग्रेसी विधायक कुलदीप जुनेजा जी के विधानसभा क्षेत्र में उनका भव्य स्वागत हुआ। pic.twitter.com/iGTR49NWOc
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 11, 2023
यह भी पढ़ें : इनोवेशन, स्ट्रेटजी के चलते रियलमी ने भारत में दूसरी तिमाही में की 51 प्रतिशत वृद्धि