निगम-मंडल की ‘नियुक्तियां’ रद्द हुईं तो ‘श्रीवास’ ने लिखे, बडे़े ‘बेआबरू होकर’ तेरे कूचे…!
By : madhukar dubey, Last Updated : December 15, 2023 | 8:58 pm

रायपुर। आज शासन ने सभी निगम मंडल और आयोग (Corporation Board and Commission) की राजनैतिक नियुक्तियां रद्द कर दी है। ऐसे में बीजेपी के तेजतर्रार प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (BJP Spokesperson Gaurishankar Srivas) ने शायरना अंदाज में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले जनता से ऐसा हराया कि दम निकले— कायदे से खुद इस्तीफ़ा दे देना था लेकिन वो कांग्रेसी ही क्या जो जलील ना हो।
- गौरतलब है कि सरकार में निगम, मंडल आयोग में हुई राजनीतिक नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारन एवं उन्नयन प्राधिकरण, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, संस्कृत विद्यामंडललम, अनुसूचित विकास प्राधिकरण, मध्य क्षेंत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण, अरपा बेसिन प्राधिकरण से अध्यक्ष व सदस्य के तौर पर हुई राजनीतिक नियुक्तियों को राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है।
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले जनता से ऐसा हराया कि दम निकले— कायदे से खुद इस्तीफ़ा दे देना था लेकिन वो कांग्रेसी ही क्या जो जलील ना हो। @OPChoudhary_Ind @INCChhattisgarh @editorsunil @yagnyawalky @sumi_rajappan @praveen03071980 @AwadheshMishra_ @AjayBSingh1976 pic.twitter.com/pATXswhR5N
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) December 15, 2023
यह भी पढ़ें : प्रोटेम स्पीकर बनाए गए ‘रामविचार नेताम’! दिलाएंगे ‘नवनिर्वाचित’ विधायकों को शपथ