जब राज्यपाल के हाथों टॉफी पाकर ‘खिलखिलाए’ बच्चे!…
By : hashtagu, Last Updated : August 15, 2023 | 1:34 pm

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन (Governor Vishwabhushan Harichandan) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने राजभवन सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने राजभवन के कर्मचारियों के परिजनों एवं बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की और बच्चों को टॉफी-मिठाई (Toffee-sweets for children) वितरित की।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। राजभवन में आयोजित परेड का नेतृत्व मोनिका श्याम उप पुलिस अधीक्षक ने किया।
यह भी पढ़ें : जब मंच पर बेहोश हो गए MLA शिशुपाल सोरी!