जब मंत्री ‘लखमा’ और बच्चों को ‘परोसने’ लगे खाना!, देखें VIDEO

अपने क्षेत्र के दौरे पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma) थे। उनका काफिला अचानक गोंद पल्ली में रूक गया।

  • Written By:
  • Updated On - April 16, 2023 / 01:25 PM IST

छत्तीसगढ़। अपने क्षेत्र के दौरे पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Minister Kawasi Lakhma) थे। उनका काफिला अचानक गोंद पल्ली में रूक गया। वे उतरे और वहां स्कूल में शिक्षकों से जानकारी हासिल की। इसके बाद वे वहीं बगल में आश्रम के निर्माण कार्य को देखने के लिए निकल पड़े। पैदल जाते समय ग्रामीणों से हालचाल भी पूछ रहे थे। बिल्कुल बिंदास अंदाज में सभी से हालचाल पूछ रहे थे।

मौके पर उन्होंने आश्रम के निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ध्यान देने को कहा। साथ ही जल्दी ही निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए। फिर वे खासपारा आंगनबाड़ी केंद्र में गए, जहां बच्चों के लिए भोजन बन रहा था। कहा, लौटकर वे बच्चों को खाना परोसेंगे (will serve food) और खाना भी खाएंगे। जब सभी काम निपटा वापस आए और बच्चों को खाना परोसा और साथ खाया भी।