भूपेश ने BJP को बताया ‘खरदूषण’, पढ़े, twitter वार

By : madhukar dubey, Last Updated : February 26, 2023 | 8:49 pm

छत्तीसगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद अब भूपेश बघेल BJP पर हमलावार हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैंने उनको विनम्रता से बताया था कि महाधिवेशन (convention) एक मंथन महायज्ञ है, इसमें खरदूषण की तरह विघ्न मत डालिए। वो नहीं माने। हमारा हौसला कम नहीं हुआ,परिणाम सामने है। कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन इतिहास में दर्ज हो गया। लिखा, अब #लड़ेंगे_जीतेंगे से बढ़कर मैं #लड़ो_और_जीतो का संकल्प ले रहा हूं।

इसके बाद भूपेश ने महाधिवेशन के समाप्त होने पर लिखा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इस 85वें #महाधिवेशन में हिस्सा लेने आए सभी नेताओं, प्रतिनिधियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। हमने भाजपाजनित अनेक विघ्नों और चुनौतियों का सामना करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने का प्रयास किया।यदि‌ कहीं कोई कमी रह गई हो तो आप सबकी शिकायतों और सुझावों को विनम्रता से स्वीकार करता हूं।

बता दें, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से तीन पहले छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे की कार्रवाई हुई थी। इसके बाद अधिवेशन के दिन ही दिल्ली में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी हुई थी। जिसके बाद कांग्रेस ने कहा था, जब भी अधिवेशन या चुनाव आते हैं तो बीजेपी ईडी और आईटी की छापे डलवाती है। इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी।