बिलासपुर मेयर मैडम को क्यों लेनी पड़ी दोबारा शपथ, VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : February 28, 2025 | 7:00 pm

बिलासपुर/नगर निगम बिलासपुर की नव निर्वाचित महापौर पूजा विधानी(Newly elected mayor Pooja Vidhani) और पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह(Swearing in ceremony of councilors today) हुआ। दरअसल, महापौर पूजा विधानी ने एक नहीं  दो बार महापौर पद की शपथ ली।

बिलासपुर निगम की नई महापौर पूजा विधानी ने दो बार शपथ ली। पहली बार में नवनिर्वाचित मेयर ने शपथ लेने के दौरान भारत की संप्रभुता के बदले भारत की साम्प्रदायिकता पढ़ लिया।जिसके बाद उन्हें शपथ दिला रहे कलेक्टर ने टोक दिया और दोबारा से सही शपथ दिलाई। इस तरह पूजा विधानी ने आज दो बार महापौर पद की शपथ ली।

दो बार शपथ लेने को लेकर नव निर्वाचित महापौर पूजा विधानी ने कहा कि मुझसे गलती हुई होगी तो मुझे दोबारा पढ़ने के लिए कहा गया, जिसके बाद मैंने फिर से पढ़कर शपथ ग्रहण को पूरा किया मुझे भले ही शपथ लेना नहीं आया, लेकिन 5 साल में  मैं  काम करके दिखाऊंगी। निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। जनता के अनुरूप काम कर के दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : बीजेपी और कांग्रेस के जीतने के ये है दावे और इरादे, समझिए इनके अफसाने