IAS शैंकी बग्गा आखिर क्यों थाम लिया BJP का दामन!
By : madhukar dubey, Last Updated : December 12, 2022 | 6:52 pm
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में एक साल बाद यानी 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अभी से तैयारी में जुटी है। वहीं चुनाव में टिकट पाने के लिए अभी से जोड़-तोड़ शुरु हो गया है। इससे पहले रायपुर में कलेक्टर रहे ओपी चौधरी ने भी साल २०१८ विधानसभा चुनाव से पहले अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर बीजेपी प्रवेश किया था। बाद में बीजेपी ने उन्हें रायगढ़ की खरसिया सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था। जहां वे चुनाव हार गए थे। वैसे देखा जाए तो छत्तीसगढ़ के प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजित जोगी भी आईएएस थे। उन्होंने वे भी इस्तिफा देकर राजनीति में आए थे।
भाजपा नेताओं ने माला पहनाकर किया स्वागत
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की। इस दौरान ट्रेन राजनांदगांव पहुंची तो उसका ग्रांड वेलकम किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता पहुंचे हुए थे। यहीं पर ढ्ढ्रस् अफसर शैंकी बग्गा भी पहुंचे। उन्होंने अपना इस्तीफा भेजा और वीआरएस के लिए आवेदन किया। इसके बाद भाजपा ज्वाइन करने की घोषणा कर दी। फिर भाजपा नेताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
कहा-नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर दिया इस्तीफा
भाजपा ज्वाइन करने के बाद शैंकी बग्गा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो नेतृत्व है, वह बहुत ही अच्छा है। उससे प्रेरित होकर इस्तीफा दिया। सोचा कि देश सेवा के लिए अपना जीवन व्यतीत करूं। मैंने सात साल आईएएस में काम किया है। उससे समझ में आया कि अभी जो समय है, आने वाले २५ सालों में भारत की अर्थव्यवस्था ४० मीलियन होने वाली है। उसे साकार करने के लिए हमें ग्राउंड लेवल पर काम करना होगा।