दीपक बैज के ‘राग अलाप’ पर क्यों भड़के केदार कश्यप! सुना डाले खरीखोटी…VIDEO

By : hashtagu, Last Updated : May 28, 2024 | 6:48 pm

जगदलपुर/रायपुर। वनमंत्री केदार कश्यप (Forest Minister Kedar Kashyap) ने दीपक बैज के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केदार कश्यप ने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज (PCC President Deepak Baij) राग अलापना बंद करें। उनको मालूम होना चाहिए किस तरीके से उनके ही कार्यकर्ता, उनके पदाधिकारी लगातार भाजपा नेताओं को धमकी देते रहे हैं।

उन्होंने कहा चाहे नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा या पखांजुर क्षेत्र हो, हमारे भाजपा जनप्रतिनिधियों को जान से मारने धमकी दे रहे हैं और तो और नारायणपुर की घटना जिसमें विक्रम बैस की मौत हुई है। इसके जो दोषी है वे कोंग्रेसी कार्यकर्ता रह चुके हैं। NSUI के अध्यक्ष रह चुके हैं।

  • दीपक बैज पखांजूर की घटना को ना भूले। स्व. असीम राय जो हमारे नगर पंचायत के अध्यक्ष थे उनको मारने में कांग्रेस के पदाधिकारियों का हाथ रहा है। ये तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो लगातार जांच पड़ताल कर रही है जो ऐसे जो दोषी लोग हैं उनको जेल का रास्ता दिखा रही है। कानून से कोई बच नहीं सकता। दीपक बैज आपको शुक्रियादा करना चाहिए कि माननीय विष्णुदेव साय जी की सरकार हमारे पूरे क्षेत्र को भय मुक्त बना रही है।

यह भी पढ़ें : दंतेवाड़ा : सर्चिंग में निकली जवानों की टीम ने गिरफ्तार किए 15 नक्सली! मिली बड़ी कामयाबी

यह भी पढ़ें : नक्सली प्रेशर बम फटने से जख्मी महिला को देखने अस्पताल पहुंचे विजय शर्मा