केदार कश्यप ने क्यों कसा दीपक बैज पर तंज, कहा-हार पर आत्ममंथन करें

By : madhukar dubey, Last Updated : November 23, 2024 | 8:54 pm

रायपुर। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की जीत के बाद छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना साधा (Forest Minister Kedar Kashyap targeted Congress)है। मंत्री कश्यप ने कहा, कांग्रेस को एक बार फिर से मिठाई का ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा है। लगभग 44 हजार मतों से भाजपा को मिली इस जीत (BJP got this victory by about 44 thousand votes)ने कांग्रेस को आत्ममंथन का मौका दिया है.

मंत्री केदार कश्यप ने पीसीसी चीप दीपक बैज पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो कल तक बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, उन्हें अब मेहनत करने की जरूरत है. रायपुर दक्षिण की जनता ने एक बार फिर भाजपा पर विश्वास जताया है।

वन मंत्री ने महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की सफलता को भी पार्टी की बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने भाजपा की इस जीत को पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताई है।

बता दें. कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46,167 वोटों के अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह भाजपा की इस सीट पर लगातार 9 वीं जीत है।

यह भी पढ़े:   मोबाइल के लिए एक डांट पर बच्चे ने उठा लिया खतरनाक कदम