मोबाइल के लिए एक डांट पर बच्चे ने उठा लिया खतरनाक कदम
By : madhukar dubey, Last Updated : November 23, 2024 | 8:33 pm
घर पर अकेला था कबीर
ग्राम जोंधरा के रहने वाले संतोष केवट एक किसान हैं. उनके तीन बेटे हैं. बुधवार की सुबह संतोष और उनकी पत्नी अपने तीनों बच्चों को स्कूल जाने को कहकर खेत चले गए.बड़ा बेटा चंद्रप्रकाश स्कूल चला गया लेकिन कबीर घर पर ही रुक गया।
दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव उतारा
दोपहर करीब 1:30 बजे जब बड़ा भाई चंद्रप्रकाश स्कूल से घर लौटा, तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। खिड़की से झांकने पर उसने देखा कि कबीर का शव फंदे से लटका हुआ है. चंद्रप्रकाश ने तत्काल पड़ोसियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद माता-पिता और पुलिस को बुलाया गया।
मोबाइल के लिए हुए विवाद से नाराज था कबीर
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कबीर के शव को नीचे उतारा और मामले की जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि तीनों भाइयों के पास एक ही मोबाइल था, जिसे लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता था. घटना के दिन भी मोबाइल चलाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इससे नाराज होकर कबीर ने यह कदम उठा लिया।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने छोटे बच्चों पर बढ़ते मोबाइल के प्रभाव और परिवार में जागरूकता की कमी को उजागर किया है। यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गहरे दुख का कारण बन गई है।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकारा:किरण देव