छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को क्यों मिली तन से सर जुदा करने की धमकी

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने हाल ही में एक फरमान सभी मस्जिदों को जारी किया था। जिसमें कहा गया था

  • Written By:
  • Updated On - November 26, 2024 / 11:37 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज (Chhattisgarh Waqf Board President Dr. Salim Raj) ने हाल ही में एक फरमान सभी मस्जिदों को जारी किया था। जिसमें कहा गया था की मस्जिद को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे। इस फरमान के बाद से वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज को पाकिस्तान अफगानिस्तान के अलावा कई देशों से धमकियां मिल रही हंै।

अज्ञात आरोपियों द्वारा सलीम राज को फोन किया जा रहा है, तेरा सर कलम कर दिया जाएगा (You will be beheaded), तुझे जान से मार दिया जाएगा ऐसे फोन और ईमेल आ रहे हैं। इस मामले को लेकर सलीम राज ने मंगलवार को रायपुर के आजाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज करवाने शिकायत की है। सलीम राज का कहना है कि जैसे वक्फ बोर्ड है वैसे सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए। उत्तर प्रदेश के संभल में मुतवल्ली के कारण ही घटना भड़की और पथराव की घटना हुई इसलिए मुतवल्ली तकरीर की जानकारी वक्फ बोर्ड को दें। बता दें जुम्मे की नमाज से पहले तकरीर की अनुमति का वक्फ बोर्ड ने लिया था फैसला। फैसले के बाद से ही धमकी मिलना शुरू हुआ है।

यह भी पढ़ें : कसडोल शहर के एक किमी के दायरे में आ गया था बाघ, फिर ये हुआ…