रायपुर। नगर पालिकाओं में सभापति (Chairmen in municipalities) का चयन करने भाजपा ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति (BJP appointed observers) की है. बिलासपुर के लिए सांसद संतोष पांडेय, कोरबा के लिए विधायक पुरंदर मिश्रा, रायगढ़ के लिए ललित चंद्राकर, अंबिकापुर के लिए शिवरतन शर्मा, चिरमिरी के लिए गोमती साय, रायपुर के लिए धरमलाल कौशिक, धमतरी के लिए मोतीलाल साहू, दुर्ग के लिए संजय श्रीवास्तव, राजनांदगांव के लिए रूप कुमारी चौधरी और जगदलपुर के लिए नारायण चंदेल को पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Press brief : कांग्रेस में नोटिस और निष्कासन भी पैसे कमाई का जरिया…पार्टी में एक लुटेरी गैंग है सक्रिय-BJP