रायपुर। अब लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Narendra Modi Vivekananda Rock Memorial) में साधना प्रारंभ कर दी है। जिसे लेकर कांग्रेसी नेता अपने इंडी गठबंधन के साथ चुनाव आयोग में मोदी के ध्यान योग की शिकायत कर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस और इंडीगठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति में इतनी अंधी हो गई है कि वह अब पीएम मोदी के ध्यान योग के बहाने सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का विरोध करने में जुट गई है।
बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्रकार ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन से सवाल पूछते हुए कहा कि अपने धर्म और देश की संस्कृति और सभ्यता से प्रेम और सम्मान करने के लिए क्या किसी व्यक्ति का अपराध है। मोदी जी भले ही प्रधानमंत्री है, लेकिन उसके पहले वे सनातन धर्म को मानने वाले और एक हिंदू उपासक है। राजनीति और अपने धर्म में दर्शन-पूजन और ध्यान योग करना अलग-अलग विषय है। शर्म आनी चाहिए देश की जनता कभी इसके लिए कांग्रेस और इंडी गठबंधन को माफ नहीं करेगी।
चौलेश्वर ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि पीएम मोदी जी ने विकास के सभी काम किए है। जब पीएम मोदी के 10 साल के काम में कोई कमी नहीं खोज पाए तो अली बाबा 40 चोरों के सरदार झूठी अफवाह फैलाने में लग गए कि लोकतंत्र, संविधान खतरे में हैं। जबकि मोदी जी ने खुद कहा कि जब तक भाजपा रहेगी बाबा साहेब के संविधान से कोई नहीं बदल सकता है। उन्होंने बताया कि राहुल तो खुद अपने ऊपर मानहानि के केस और भ्रष्टाचारियों को सजा न मिले इसलिए संविधान में परिवर्तन करने की बात कही है।
चौलेश्वर ने कहा जनता को मालूम है कि माेदी राज में लोकतंत्र और संविधान खतरे में नहीं है लेकिन अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो देश और लोकतंत्र, संविधान, सनातन धर्म खतरे में आ जाएगा। क्योंकि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारें विदेशों के इशारे पर संचालित होती थी। क्याेंकि इस समय लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान सहित कई देशों से इंडी गठबंधन के सरकार बनने की बधाई अभी से दी जा रही है और कह रहे हैं कि मोदी का हारना जरूरी है। इससे समझा जा सकता है कि देश को दीमक ही तरह चाटने वाले और भ्रष्टाचारी दागी दामन वाले इंडीगठबंधन को डर है कि अगर मोदी जी केंद्र में आए तो इनको जेल जाना पड़ेगा। और इधर पाकिस्तान और विदेशी देशों द्वारा प्रयोजित आतंकवाद के साथ भारत विरोधी गतिविधियां फिर नहीं शुरू पाएंगी।