सीबीआई बुलाने की रट लगाने वाली कांग्रेस अब घबरा क्यों रही है- केदार गुप्ता

By : madhukar dubey, Last Updated : March 27, 2025 | 11:17 pm

रायपुर/ भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस (Congress)पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कांग्रेस नेता विधानसभा में दहाड़ दहाड़ कर भारतमाला प्रोजेक्ट में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, अब वही नेता महादेव आनलाइन सट्टा(mahadev online betting) मामले में उसी सीबीआई के छापों को लेकर हायतौबा मचा रहे हैं।

गुप्ता ने कहा कि एक तरफ तो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत भरतमाला प्रोजेक्ट में कथित गड़बड़ियों को लेकर सीबीआई जांच की मांग करते हैं दूसरी तरफ महादेव एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कुछ आईपीएस अधिकारियों पर उसी सीबीआई के छापों पर ऐतराज़ जताते हैं। ये कैसा दोगलापन है? भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर एजेंसियां गुपचुप जांच करें तो कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ होती है और अगर खुलेआम छापे मारे जाएं तो भी कांग्रेस नेताओं को आपत्ति होती है। अगर कांग्रेस पार्टी में जरा भी नैतिक साहस है तो उसे आगे बढ़कर न्याय और सत्य के हित में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी जॉच में सहयोग करना चाहिए ।

गुप्ता ने सवाल किया कि उन्हें समझ में नहीं आता कि कांग्रेस आखिर चाहती क्या है? वह इतने भ्रम और परदोष-दर्शन की शिकार क्यों है? कांग्रेस के नेता क्यों नहीं चाहते कि महादेव एप, कोयला, और शराब घोटाले की उचित जांच और कार्रवाई के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में शुचिता की स्थापना हो? आखिर कांग्रेस को भ्रष्टाचार के विरुद्ध उठाये गए हर कदम पर आपत्ति क्यों होती है?

यह भी पढ़ें: रोजाना 30 मिनट पैदल चलने से होंगे स्वास्थ्य को बड़े फायदे