रायपुर/26 जून 2024। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (State Congress President Deepak Baij) ने कहा कि सांसद राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition to MP Rahul Gandhi) बनने से लोकतंत्र मजबूत हुआ। सरकार की मनमानी पर रोक लगेगी और सदन में गरीब जनता, किसान युवा, मध्यवर्गीय, सभी वर्गों की आवाज बुलंद होगी। संवैधानिक संस्थानों पर नियुक्ति में जो संघ समर्थित लोगों को मनमानी तरीके से बैठाया जाता था वह अब नहीं होगा, संविधान सुरक्षित होगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीते 10 साल में मोदी सरकार ने विपक्ष के विरोध को दरकिनार करके चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सदन में जो किसान विरोधी कानून लाया, श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन किये गये, वन अधिकार अधिनियम में आदिवासी विरोधी प्रावधान थोपे गये उसके साथ और भी जो अनुचित बदलाव किए हैं, जो जनविरोधी विधेयक लाए हैं जिससे देश की जनता परेशान हुई है ऐसे कानूनों पर अब रोक लगेगी। वे सब लोकतंत्र के मर्यादाओं के अनुसार चलेगा, मौलिक अधिकार सुरक्षित होंगे और सत्ताधारी दल मनमानी नहीं कर पायेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बीते 10 साल में विपक्ष के सलाह और विरोध को दरकिनार कर जिस प्रकार से सीबीआई के डायरेक्टर,सेंट्रल विजिलेंस के कमिश्नर, मुख्य चुनाव आयुक्त, लोकपाल या लोकायुक्त, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के चेयरपर्सन और सदस्य, भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की गई थी। सत्ताधारी दल ने अपने चहेते लोगों को पद में बैठाकर इन संवैधानिक संस्थाओं पर अतिक्रमण किया था। इन संस्थाओं के माध्यम से अपनी राजनीतिक विरोधियों को कुचलने का षड्यंत्र रचा गया था। वह अब नहीं चलेगा इन सभी की नियुक्तियों में विपक्ष की बड़ी भूमिका होगी और तय माप डंडों के आधार पर ही नियुक्तियां होगी।
यह भी पढ़ें : पिछली कांग्रेस की सरकार ने ‘लोकतंत्र सेनानियों’ की सम्मान निधि को बंद कर दिया था! हमने फिर से किया शुरू- विष्णुदेव साय
यह भी पढ़ें :छाने लगीं चुनावी घटाएं : नेता जी बात ‘पते’ की समझ सको तो!…जनता ‘जनार्दन’ की जय हो
यह भी पढ़ें :बलौदाबाजार हिंसा के लिए कांग्रेस पार्टी की भूमिका सार्वजनिक हो चुकी है-अरुण साव
यह भी पढ़ें : पति की मौत के बाद टूटा था ‘दुखों’ का पहाड़! अब विष्णुदेव राज में ‘बदली’ कलेसरी की तकदीर
यह भी पढ़ें : किडनी मरीजों में ‘विष्णुदेव सरकार’ की बड़ी राहत की खुराक! ‘गरियाबंद-सुपेबेड़ा’ में डायलिसिस यूनिट शुरू
यह भी पढ़ें : श्री रामलला दर्शन के लिए 850 तीर्थयात्री दुर्ग से स्पेशल ट्रेन से रवाना! छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय सियाराम की गूंज