‘टोनही’ के शक में महिला की अग्नि परीक्षा!, 3 गिरफ्तार

By : hashtagu, Last Updated : March 25, 2023 | 9:21 pm

छत्तीसगढ़। टोनही (Tonehi)  के शक में एक महिला को खुद को निर्दोष साबित करने के लिए आग के अंगारे पर चलना पड़ा। ऐसा करने के लिए एक तांित्रक और महिला की देवरानी और जेठानी ने मजबूर किया। आखिरकार 20 मार्च को रात लगभग 9 बजे उसे जबरदस्ती अपने साथ ऑटो में बैठाकर दुर्ग के कैलाश नगर (Kailash Nagar of Durg)  में एक नाबालिक तांत्रिक के पास ले गए। जहा मंत्रों के बाद महिला को जलते हुए कोयले के लावे मे चलने के लिए मजबूर किया गया। इतना ही नही उसके बाद उसे किल पर भी चलने का दबाव बनाया गया ममता को अपनी बेगुनाही का सबूत देना था। इसलिए वह इस गर्म लावे और किल पर चलने को मजबूर हो गई। जिससे ममता के पैर बुरी तरह जलकर् जख्मी हो गए ।

इस घटना के बाद पीडि़ता ने घर पहुंचकर अपने पति को यह बताई पति तुरंत उसे को लेकर जेवरा सिरसा चौकी मे इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई उसके बाद तत्काल पुलिस ने मुलायजा के लिए दुर्ग सरकारी हॉस्पिटल भेजा। जहां ममता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कर लिया गया । पुलिस ने 21 मार्च को देवर नाथूराम निशाद देवरानी यामिनी निशाद व जेठानी दुर्गा निशाद सहित नाबालिक तांत्रिक के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया उसके बाद चारो को कोर्ट मे पेश किया गया।

CSP दुर्ग वैभव बैंकर ने बताया की बेगुनाही का सबूत सिर्फ ममता ने नहीं दिया बल्कि उसकी देवरानी यामिनी और जेठानी दुर्गा ने भी दिया, उनके भी पैर जले है । इस मामले मे नाबालिक तांत्रिक सहित देवरानी जेठानी व देवर के खिलाफ टोनही एक्ट व धारा 324 के तहत fir दर्ज कर चारों को २१ मार्च को ही गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश कर दिया गया था।