साइबर सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों पर कार्यशाला कल
By : madhukar dubey, Last Updated : December 13, 2024 | 8:34 pm
इसमें मुख्य अतिथि गोलोक बिहारी राय (राष्ट्रीय संगठन महामंत्री फैंस), विशिष्ट अतिथि विक्रमादित्य सिंह जी (राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री) तथा डॉ वर्णिका शर्मा जी राष्ट्रीय महामंत्री (राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच), मुख्य वक्ता आर के विज (पूर्व पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़), आलोक विजयंत (पूर्व निर्देशक एन टी आर ओ ) का व्याख्यान होगा। आयोजन समिति से तौकीर रज़ा अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक (राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच फैंस रायपुर), डॉ एन पी यादव संरक्षक, डॉ भूपेंद्र साहू एवं रितेंद्र नायक महामंत्री रायपुर चैप्टर छत्तीसगढ़ उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला में पुलिस विभाग,छत्तीसगढ़ के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यो, प्राध्यापकों एवं छात्र, छात्राओं के साथ ही साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों जुड़े संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें: डबल इंजन की सरकार में मिल रहा डबल फायदा: केन्द्रीय मंत्री श्री जे.पी. नड्डा