75वें अमृत महोत्सव पर ‘वंदे मातरम’ गाने का बनाएंगे विश्व रिकार्ड!

By : madhukar dubey, Last Updated : July 29, 2023 | 10:59 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी (Preparing to make a world record) चल रही है। एक ऐसा रिकॉर्ड जो देश, प्रदेश और दुनिया में अनूठा होगा। सा​थ ही छत्तीसगढ़ के इतिहास में हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा। वहीं, इस वर्ल्ड रिकार्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई मशहूर हस्तियों ने भी अपील की है।

दरअसल, आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर 11 अगस्त को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक लाख से अधिक लोग एक साथ मिलकर देश की राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ (Vande Matram)  गाएंगे। इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम मौजूद रहेगी। वहीं, इस आयोजन में शामिल होने के लिए मशहूर हस्तियों ने लोगों से अपील की है। अपील करने वालों में दिल्ली के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार मनोज तिवारी, बीजेपी के रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, दु्र्ग सांसद विजय बघेल और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी समेत कई फेमस हस्तियां शामिल हैं। कार्यक्रम में देशभर से करीब 8 हजार लोग रायपुर आएंगे।

यह भी पढ़ें : प्रति व्यक्ति बिजली खपत में देश में सबसे अग्रणी ‘छत्तीसगढ़’, 42 लाख परिवारों को दे रहे आधे दाम में बिजली!