X Story : पूर्व मंत्री ‘डहरिया दंपत्ति’ के कब्जा प्रकरण पर ‘BJP’ ने फिर छेड़ा पोस्टर वार!
By : hashtagu, Last Updated : March 20, 2024 | 4:39 pm
रायपुर। शताब्दी नगर में जमीन कब्जे के मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। ऐसे में जाहिर है कि पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया (Former minister Shivkumar Dahria) दंपति की मुश्किलें बढ़ेगी। बता दें, कि सामुदायिक भवन पर कब्जा (Occupation of community building) करने का आरोप लगा था। इसके बाद यह मुद्दा सियासी बन गया था। नगर निगम की नोटिस के बाद जिसे खाली कर दिया गया था।
- ऐसे में नगरीय प्रशासन विभाग ने कमेटी के गठन के आदेश जारी किए हैं। जिसे आज लेकर बीजेपी ने अपने एक्स एकाउंट पर पोस्टर वार छेड़ा है। जिसमें लिखा, सुशासन की सरकार में कब्जेबाज नहीं बच पाएंगे। चाहे मंत्री हो या संत्री सबका होगा हिसाब क्योंकि ये हैं सुशासन की भाजपा सरकार। गौरतलब है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को हर मुद्दे पर घेरने में जुटी है।

-
विष्णु सरकार के सुशासन में कब्जेबाजों की खैर नहीं
विष्णु सरकार के सुशासन में कब्जेबाजों की खैर नहीं pic.twitter.com/4vvdAByib6
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 20, 2024
यह भी पढ़ें : जब मंत्री ‘टंकराम वर्मा’ ने मंच से गाया गाना!..VIDEO




