X Story : क्यों मची BJP-कांग्रेस में सियासी ‘लड्डू’ की होड़! ‘दीपक उज्जवल’ की शर्त  पर कांग्रेसी चैलेंज

By : hashtagu, Last Updated : June 3, 2024 | 3:54 pm

रायपुर। एक्जिट पोल के बाद आए अनुमानित नतीजों पर लेकर बहस जारी है। इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) अपने-अपने जीत के दावे कर रही है। ऐसे में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक उज्ज्वल (BJP State spokesperson Deepak Ujjwal) रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- कांग्रेस पार्टी को चुनौती है, दम तो स्वीकार करें। कांग्रेस पार्टी का कहना है की उनकी सरकार बन रही है। शर्त लगा लें। 4 जून को कांग्रेस मुख्यालय के सामने मिलते हैं।

Bjp Dipak Bjp 01

  • कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लड्डू मैं खिलाऊंगा अगर उनकी सरकार बनी तो। और हां, हमारी सरकार तो बन ही रही है। लड्डू खाने जरूर आइएगा। मतलब चित भी आपकी और पट भी। लड्डू खाने जरूर मिलेगा ।
  • कांग्रेस ने चुनौती स्वीकार करते हुए दिया जवाब

उज्ज्वल दीपक के चैलेंज को स्वीकारते हुए कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने सोशल मीडिया पर लिखा- मैं चेलेंज एक्सेप्ट करता हूं। साथ ही घोषणा करता हूं कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर मैं भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को शंकर नगर रायपुर में मिठाई के साथ नाश्ते पर आमंत्रित करता हूं।

Bjp Dipak Bjp 02

जवाब में उज्ज्वल ने लिखा- कांग्रेस मुख्यालय के सामने ही लड्डू खाएंगे। आपका इंतजार रहेगा। सबको लेकर आइयेगा। समय तय कर लेंगे उसी दिन। आपकी ही सरकार बनेगी, आपको विश्वास है ना ? आप पटाके लेकर आइएगा, मैं लड्डू। मिलकर जश्न मनाएंगे।

यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय का ऐलान! कहा-नक्सलवाद खत्म होने तक चुप नहीं बैठेंगे