छोटे भाई ने लगाई स्कॉर्पियो में आग! लपटों के बीच फंसा तो युवकों ने बचाई जान

देर रात बड़े भाई से विवाद करने के बाद एक युवक ने खुद की स्कॉर्पियो में आग लगा (scorpio on fire) दी।

  • Written By:
  • Updated On - May 8, 2023 / 01:12 AM IST

दंतेवाड़ा। देर रात बड़े भाई से विवाद करने के बाद एक युवक ने खुद की स्कॉर्पियो में आग लगा (scorpio on fire) दी। उसकी आग की लपटों ने बगल के घर को भी चपेट में ले लिया। जहां आग लगाने वाला फंस गया था। धुंए से वह बेहोश हो गया। स्थानीय युवाओं ने जान की बाज़ी लगाकर युवक को बचाया। फायर ब्रिगेड (fire brigade) और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार इधर आग बुझाने में सब लगे थे। तभी किसी ने बताया की विजय टंडन घर के अंदर हैं। कुछ लोगों ने कहा पीछे से निकल गया होगा वहीं खड़े कुछ युवकों नें घर के पीछे जाकर बड़ी कठिनाई से दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो कोई नहीं दिखा। सब लौट रहे थे। तभी एक युवक अंदर फंसे होने का अंदेशा हुआ। जिस पर वे युवक घर के अंदर घुसे। जहां छोटा भाई बेहोश मिला। जिसे स्थानीय एनएमडीसी अपोलो अस्पताल लेकर गये। जान की बाजी लगाकर युवको को बचाने पर सभी प्रशंसा कर रहे हैं।

इनपुट (सुमीत सेंगर)