मुंबई | एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) फोर्ब्स एशिया (Forbes Asia) की ’30 अंडर 30′ लिस्ट में शामिल हो गए हैं। चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने कहा कि यह एक संकेत है कि वह सपने देखना बंद नहीं करेंगे। एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, फोर्ब्स एशिया के 30 अंडर 30 में जगह बनाई! पहले सोचा मैं कोई सपना देख रहा हूं। फिर याद आया की मैं 30 साल से सोया नहीं हूं। सपने देखे हैं बहुत, पर उनके पूरा होने पर भी आज तक रोया नहीं हूं।
फोर्ब्स एशिया ’30 अंडर 30′ लिस्ट में उन कलाकारों को जगह दी जाती है जिन्होंने अपने फिल्ड में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और एक्टर सिद्धांत का फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होना उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को रेखांकित करता है।
उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर बलिया से आने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने फिल्म ‘गली बॉय’ में एमसी शेर के रूप में सबके होश उड़ा दिए थे।
एक स्ट्रीट रैपर के मेंटर के उनके किरदार ने आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से तारीफ हासिल की, जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्डस और नॉमिनेशन्स भी मिले।(आईएएनएस)