Dhurandhar: ऋतिक रोशन बोले—‘फिल्म शानदार, राजनीति से असहमति’

इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में ऋतिक ने लिखा कि उन्हें ऐसी फिल्में पसंद हैं जिनमें कहानी कलाकारों को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लेती है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 11, 2025 / 07:03 PM IST

मुंबई: ऋतिक रोशन ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) की तारीफ करते हुए कहा कि वह इसकी राजनीति से सहमत नहीं हैं, लेकिन फिल्म निर्माण और कहानी कहने के तरीके ने उन्हें बेहद प्रभावित किया। यह फिल्म पिछले हफ़्ते सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में ऋतिक ने लिखा कि उन्हें ऐसी फिल्में पसंद हैं जिनमें कहानी कलाकारों को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लेती है। उन्होंने कहा, “धुरंधर इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। इसकी कहानी और प्रस्तुति शानदार है। मैं फिल्म की राजनीति से असहमत हो सकता हूं और इस बात पर बहस कर सकता हूं कि फिल्मकारों की सामाजिक जिम्मेदारियाँ क्या होनी चाहिए, लेकिन एक छात्र के तौर पर मैंने इस फिल्म से बहुत सीखा।”

ऋतिक ने एक और पोस्ट में फिल्म के सीक्वल को लेकर उत्सुकता जताई। उन्होंने लिखा, “धुरंधर अभी भी दिमाग से नहीं निकल रही। आदित्य धर, आप कमाल के निर्माता हैं। रणवीर—साइलेंट से फियर्स तक तुम्हारी जर्नी जबरदस्त है। अक्षय खन्ना हमेशा से मेरे फेवरेट हैं और इस फिल्म ने इसे फिर साबित किया। आर. माधवन की ग्रेस, स्ट्रेंथ और डिग्निटी अद्भुत। और राकेश बेदी—जो आपने किया वो कमाल से ऊपर है। मेकअप और प्रोस्थेटिक्स टीम को भी बड़ा सलाम! पार्ट 2 का इंतज़ार है।”

आदित्य धर की फिल्म धुरंधर भारतीय जासूस हमज़ा (रणवीर सिंह) की कहानी दिखाती है, जो पाकिस्तान में रहमान डकैत के गैंग में घुसपैठ करता है। फिल्म की कहानी 2001 संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और भारत-पाकिस्तान तनाव को एक नई दृष्टि से पेश करती है।

रणवीर सिंह के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन भी अहम भूमिकाओं में हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है और 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।