‘हीरामंडी’ के प्रोमो में अपने नवाबी शौक पूरे करते नजर आए अध्ययन सुमन

यह शो दर्शकों को 1940 के दशक में प्रेम, विश्वासघात, शक्ति और स्वतंत्रता की लड़ाई से भरी वेश्याओं के जीवन में ले जाता है।

  • Written By:
  • Publish Date - April 19, 2024 / 12:05 PM IST

मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ (Heeramandi) के निर्माताओं ने अध्ययन सुमन के किरदार नवाब जोरावर को लेकर एक प्रोमो जारी किया।

यह शो दर्शकों को 1940 के दशक में प्रेम, विश्वासघात, शक्ति और स्वतंत्रता की लड़ाई से भरी वेश्याओं के जीवन में ले जाता है।

प्रोमो में अध्ययन को नशे की हालत में सुनहरा कुर्ता पहने हुए दिखाया गया है और उसके चारों ओर वेश्याएं नृत्य कर रही हैं।

प्रोमो में अभिनेता कहते हैं, “आज कौन सी वेश्या मुझे बहकाएगी? मैं एक नवाब हूं… अय्याशी मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है। केवल एक चीज जो मायने रखती है वह यह है कि जोरावर का हमेशा मनोरंजन किया जाना चाहिए।”

पोस्ट को कैप्शन दिया गया, “अपने नवाबी शौक पूरे करना उसका हक है बस, जोरावर का दिल बहलना चाहिए।”

सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल की मुख्य भूमिका वाली यह सीरीज एक मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।