Aishwarya Rai Bachchan — कैसे बनती है यह ‘राश-रौ’ दिखने वाली ग्लो स्किन

By : dineshakula, Last Updated : November 1, 2025 | 1:09 pm

मुंबई:  अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aiswarya Rai) आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। मिस वर्ल्ड 1994 रह चुकी ऐश्वर्या आज भी अपनी दमकती त्वचा और शालीनता के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में Harper’s Bazaar को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी स्किनकेयर दिनचर्या के बारे में बताया।

ऐश्वर्या ने कहा कि उनकी खूबसूरती का सबसे बड़ा राज है — हाइड्रेशन और साफ-सफाई। उन्होंने कहा, “मैं बहुत जटिल रूटीन नहीं अपनाती। बस साफ रहो, हाइड्रेटेड रहो — बाकी सब खुद हो जाता है।”

अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उनका दिन सुबह करीब 5:30 बजे शुरू होता है और वे अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बनाकर चलती हैं। ऐश्वर्या ने बताया कि व्यस्त दिनचर्या के बावजूद वे अपनी त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजिंग और पानी पीने पर खास ध्यान देती हैं।

अपने सहज और प्राकृतिक स्किनकेयर तरीके के कारण ही ऐश्वर्या राय बच्चन 52 की उम्र में भी अपनी उम्र को मात देती नजर आती हैं।