लंदन में सीक्रेटली शूट किए जाने पर भड़के अक्षय कुमार, फैन से छीनने की कोशिश की मोबाइल; बाद में क्लिक करवाई सेल्फी

वीडियो इंस्टाग्राम पर "हैरी" नाम के एक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है, जो लंदन में रहता है।

  • Written By:
  • Publish Date - July 21, 2025 / 10:24 PM IST

लंदन/मुंबई – बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे लंदन की सड़कों पर एक फैन द्वारा चुपचाप वीडियो रिकॉर्ड किए जाने पर गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि अक्षय कुमार उस शख्स से नाराज़ होते हुए कैमरा छीनने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि बाद में उन्होंने उसी फैन के साथ मुस्कुराकर तस्वीर भी खिंचवाई।

वीडियो इंस्टाग्राम पर “हैरी” नाम के एक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है, जो लंदन में रहता है। हैरी ने लिखा, “मैं ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर टहल रहा था, तभी मेरी नजर बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन स्टंटमैन अक्षय कुमार पर पड़ी।” उसने एक और वीडियो में लिखा, “जिस तरह से उन्होंने गुस्से में मुझसे फोन छीनने की कोशिश की, वो एक अमेज़िंग एक्सपीरियंस था।”

वीडियो में अक्षय कुमार शॉर्ट्स और टी-शर्ट में ईयरपीस लगाए हुए सड़क पर टहलते नजर आते हैं। जैसे ही उनकी नजर हैरी पर पड़ती है, जो सीक्रेटली उन्हें शूट कर रहा होता है, वे तुरंत उसे रोकने की कोशिश करते हैं और गुस्से में उसकी ओर बढ़ते हैं। कैमरा छीनने की कोशिश के बाद मामला शांत हो जाता है और दोनों के बीच आखिरकार एक फोटो क्लिक होती है।

प्राइवेसी को लेकर उठे सवाल

यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई यूज़र्स ने सेलेब्रिटी प्राइवेसी का समर्थन किया है।

एक यूज़र ने लिखा, “लोगों को ये सिविक सेंस कब आएगा कि किसी की मर्ज़ी के बिना उसका वीडियो रिकॉर्ड नहीं करते?”
एक अन्य ने कहा, “ये एक शर्मनाक हरकत है। आप सीधे जाकर सेल्फी के लिए पूछ सकते थे।”

हालांकि कुछ लोगों ने इसे “अच्छा अनुभव” बताकर हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिया है, लेकिन बहस इस बात पर ज़रूर हो रही है कि सेलिब्रिटीज की निजता का कितना सम्मान किया जा रहा है।

अक्षय की अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इन फिल्मों को लेकर फैंस में खासा उत्साह है।