अश्लील डांस में नोट उड़ाते दिखे SDM पर गिरी गाज, कलेक्टर ने पद से हटाया, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

जानकारी के अनुसार, अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम उरमाल में 5 से 10 दिसंबर तक आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति खुद मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने दी थी।

  • Written By:
  • Publish Date - January 11, 2026 / 11:22 PM IST

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले (Gariabandh disrtict) में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस और नोट उड़ाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर बीएस उईके ने उन्हें एसडीएम पद से हटाकर कलेक्टरेट गरियाबंद अटैच कर दिया है। वहीं एसपी वेदव्रत सिरमौर ने मामले में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। कार्यक्रम के आयोजकों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम उरमाल में 5 से 10 दिसंबर तक आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति खुद मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने दी थी। लेकिन 9 जनवरी को हुए कार्यक्रम के दौरान मंच पर मर्यादा की सभी सीमाएं टूट गईं। अर्द्धनग्न और फूहड़ डांस किया गया और इसी दौरान एसडीएम का डांसरों पर नोट उड़ाते हुए वीडियो सामने आया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए गरियाबंद पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। एसपी वेदव्रत सिरमौर ने कानून व्यवस्था में लापरवाही को लेकर दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में अश्लीलता और अव्यवस्था को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मामले में कार्यक्रम आयोजित करने वाले चार युवकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यदि अन्य लोग भी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

विवाद बढ़ने और प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचने के बाद कलेक्टर बीएस उईके ने मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम को पद से हटाते हुए जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया है। साथ ही उन्हें 24 घंटे के भीतर पूरे मामले में स्पष्टीकरण देने का नोटिस भी जारी किया गया है।

कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया है, जिसमें तहसीलदार अमलीपदर और थाना प्रभारी देवभोग को शामिल किया गया है। टीम को जल्द ही संयुक्त जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल देवभोग एसडीएम राम सिंह सोरी को मैनपुर एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।