मुंबई, 28 दिसंबर 2025। बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी इवारा और पति केएल राहुल की एक बेहद प्यारी तस्वीर साझा की है। तस्वीर में इवारा अपने पिता के साथ खेलती नजर आ रही हैं। यह तस्वीर परिवार के निजी और सुकून भरे पलों को दर्शाती है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Athiya Daughter
अथिया शेट्टी ने इस पोस्ट के जरिए अपनी बेटी की पहली क्रिसमस की झलक भी दिखाई। तस्वीरों में घर का सादा और गर्मजोशी भरा माहौल नजर आ रहा है। केएल राहुल बेटी को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि इवारा मासूम अंदाज में खेलती हुई नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल मार्च 2025 में माता-पिता बने थे। दोनों ने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है, जिसका अर्थ ईश्वर का उपहार बताया गया है। कपल अपने निजी जीवन को ज्यादातर मीडिया से दूर रखता है, लेकिन कभी-कभी ऐसे खास पलों की झलक फैंस के साथ साझा करता रहता है।
तस्वीर सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स ने कमेंट्स के जरिए परिवार पर प्यार लुटाया है और इवारा की क्यूटनेस की जमकर तारीफ की जा रही है।