Bollywood के अश्लील फिल्मों पर सोशल मीडिया पर वार, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : December 28, 2022 | 12:42 pm
पठान फिल्म में जिस तरह के सीन सामने आए। उसको लेकर विवाद का कारण भले ही भगवा रंग बना हो। लेकिन सवाल है कि क्या किसी राजनेता ने भगवा रंग के अलावा किसी फिल्म में अश्लीलता के सवाल पर आगे आए। जवाब नहीं, लेकिन अफसोस, आज इसी अश्लीलता के चलते हमारी समाज की बेटियां शिकार बन रही है। ऐसे फिल्मों ने एक वर्ग को मानसिक रूप से बीमार कर रहा है।
WARNING:#PnV video against Bollywood. Don’t watch it if you are a Secular. pic.twitter.com/7wKPX4A8Ev
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 28, 2022
इसके चलते समाज में रेप के केस बढ़ें हैं। देखा जाए तो केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड भी जिम्मेदार है कि ऐसी फिल्मों को रीलिज करने की अनुमति प्रदान करता है। जबकि अगर देखा जाए तो अधिकांश ऐसी फिल्में जो एडल्ट की श्रेणी में आती है, लेकिन उन्हें भी देखने की परमिशन दे दिया जाता है। अगर समय रहते इन पर कंट्रोल नहीं किया गया तो समाज में तमाम विसंगतियां तो बढ़ेंगी ही साथ ही अश्लीलता हावी होगी।