धर्मेंद्र के घर के बाहर मीडिया की भीड़ पर रोक: सनी देओल की अपील के बाद पुलिस ने खाली कराया इलाका

By : dineshakula, Last Updated : November 13, 2025 | 12:06 pm

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर के बाहर बुधवार को अचानक पुलिस की हलचल देखी गई। पुलिस ने मीडिया और पैपराजी (paparazzi) को वहां से हटा दिया। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से देओल परिवार (Deol family) के घर के बाहर लगातार मीडिया कर्मियों की भीड़ लगी हुई थी, जिससे सोसाइटी के लोगों और परिवार को असुविधा हो रही थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई सनी देओल (Sunny Deol) की अपील के बाद की गई। सनी ने मीडिया से अनुरोध किया था कि वे थोड़े समय के लिए वहां से हट जाएं ताकि धर्मेंद्र को आराम मिल सके और आसपास रहने वालों को भी दिक्कत न हो।

बुधवार सुबह ही धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) से डिस्चार्ज किया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा और उन्हें पूरी तरह आराम की जरूरत है। धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार हो रहा है और परिवार लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी साझा कर रहा है।

धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद से ही कई बॉलीवुड सितारे उनके हालचाल जानने उनके घर पहुंच रहे थे, जिससे बाहर मीडिया की भीड़ और बढ़ गई थी। अंततः पुलिस को दखल देकर वहां से मीडिया को हटाना पड़ा।

हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र (He-Man of Bollywood) का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था। उनका पूरा नाम धरम सिंह देओल (Dharam Singh Deol) है। धर्मेंद्र के पिता स्कूल के हेडमास्टर थे। फिल्मों में उनकी दिलचस्पी बचपन से ही थी — एक बार उन्होंने अपने गांव से कई मील दूर जाकर सुरैया की फिल्म ‘दिल्लगी’ देखी थी। उस फिल्म ने उन पर इतना असर डाला कि उन्होंने अभिनय को अपना करियर बनाने का फैसला किया।

धर्मेंद्र ने बिना किसी औपचारिक ट्रेनिंग के फिल्मफेयर टैलेंट हंट (Filmfare Talent Hunt) में हिस्सा लिया और हजारों उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए चुने गए। इसके बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में जो सफर शुरू किया, वह आज तक जारी है।

अब दर्शकों को उनकी अगली फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) का इंतज़ार है, जो 24 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।