कंगना रनौत ने कहा AR रहमान मिलने से इंकार किया, ‘Emergency’ को propaganda film बताया

By : hashtagu, Last Updated : January 17, 2026 | 4:33 pm

बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने संगीतकार ए आर रहमान पर तीखा आरोप लगाया कि उन्होंने उनसे मिलने से refused (इंकार) कर दिया जब वह अपनी फिल्म Emergency (Emergency) के बारे में बताना चाहती थीं। कंगना ने सोशल मीडिया पर कहा कि रहमान ने कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते क्योंकि वह इसे propaganda film (प्रचार फिल्म) मानते हैं और यह टिप्पणी prejudiced (पक्षपातपूर्ण) तथा hateful (घृणास्पद) है। उन्होंने कहा कि आलोचक और विपक्षी नेता भी फिल्म की balanced (संतुलित) और compassionate (दयालु) प्रस्तुति की सराहना कर रहे हैं, लेकिन रहमान अपनी नफरत से blinded (अंधे) हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब रहमान ने फिल्म Chhaava पर टिप्पणी की थी, जिसे उन्होंने divisive (विभाजनकारी) बताया था।