“1000 रुपये के लिए प्रोड्यूसर से गालों पर किस करनी पड़ी” – सैफ अली खान का बड़ा खुलासा
By : dineshakula, Last Updated : September 28, 2025 | 8:37 pm
Saif Ali: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आज चाहे करोड़ों की गाड़ियों में चलते हों, पटौदी पैलेस के मालिक हों और आलीशान विदेश यात्राएं करते हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें 1000 रुपये कमाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था।
हाल ही में Esquire India को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने अपने करियर की शुरुआत के दिनों का ज़िक्र करते हुए बताया कि कैसे एक महिला प्रोड्यूसर उन्हें हर हफ्ते 1000 रुपये देती थीं, लेकिन एक अजीब शर्त के साथ। सैफ ने कहा, “हर बार जब वो मुझे पैसे देती थीं, तो कहती थीं कि मेरे गालों पर 10 बार किस करो।”
सैफ ने बताया कि शुरुआत में उन्हें सेकेंड लीड, थर्ड लीड जैसे छोटे-मोटे रोल ही मिलते थे और लगातार फ्लॉप फिल्में आती रहीं। उन्होंने 90 के दशक को अपने लिए “नेट प्रैक्टिस का दौर” बताया।
उन्होंने कहा, “कुछ फिल्में ठीक-ठाक चलीं, जिन्होंने करियर को थोड़े समय तक टिकाए रखा। लेकिन फिर एक वक्त ऐसा आया जब लगातार खराब फिल्में मिलती रहीं।”
वर्क फ्रंट की बात करें, तो सैफ अली खान हाल ही में ‘ज्वेल थीफ’ फिल्म में नजर आए थे, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने जयदीप अहलावत के साथ पहली बार काम किया। इसे कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया था।
इसके अलावा, सैफ प्रियदर्शन की अगली फिल्म ‘हैवान’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी होंगे। यह फिल्म मोहनलाल की साल 2016 की थ्रिलर ‘ओप्पम’ का हिंदी अडॉप्शन है। फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी और इसमें समुथिरकानी, सैयामी खेर, श्रेया पिलगांवकर, असरानी और एनार हराल्डसन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।