सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जॉन अब्राहम, जाह्नवी कपूर और वरुण धवन का विरोध, कहा ‘कुत्ते दिल्लीवाले हैं’
By : hashtagu, Last Updated : August 12, 2025 | 4:05 pm
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 11 अगस्त के आदेश को लेकर बॉलीवुड सितारों से तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद जॉन अब्राहम, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन जैसे सितारे खुलकर सामने आए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते कुत्ते के हमलों और रेबीस के मामलों को ध्यान में रखते हुए कुत्तों को शेल्टरों में रखने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ जॉन अब्राहम ने चीफ जस्टिस BR गवई को एक पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुनर्विचार की अपील की है।
जॉन अब्राहम का पत्र:
जॉन अब्राहम ने लिखा, “यह आदेश आवारा कुत्तों के बारे में नहीं है, बल्कि यह दिल्ली के कम्युनिटी डॉग्स के बारे में है, जिन्हें लोग सम्मान और प्यार से देखते हैं। ये कुत्ते दिल्ली के ही हैं, और पीढ़ियों से इंसानों के साथ रहते आए हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह आदेश ‘एनिमल बर्थ कंट्रोल’ (ABC) नियमों के खिलाफ है, जो कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और उन्हें उनके क्षेत्रों में वापस छोड़ने की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है।
जॉन ने उदाहरण दिया कि जहां ABC प्रोग्राम को सही तरीके से लागू किया गया है, वहां इसे सफलता मिली है। जयपुर ने 70% कुत्तों की नसबंदी की है, लखनऊ में यह संख्या 84% है। दिल्ली भी इसे हासिल कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि नसबंदी से कुत्ते शांत हो जाते हैं और यह सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर साबित होता है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सेलेब्स का विरोध:
वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, और अन्य सेलेब्रिटीज़ ने इस आदेश पर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है। वरुण धवन ने इसे “कुत्तों के लिए मौत की सजा” बताया, वहीं जाह्नवी कपूर ने इसे एक अव्यावहारिक और अमानवीय कदम कहा।
सभी ने मिलकर कुत्तों के प्रति सहानुभूति और समानता की बात की है, और सुप्रीम कोर्ट से इस फैसले को पुनः विचारने का आग्रह किया है।




