इंदौर जल दूषण त्रासदी: राहुल गांधी ने मरीजों और पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, सरकार पर उठाए सवाल

By : hashtagu, Last Updated : January 17, 2026 | 5:02 pm

इंदौर: इंदौर में भागीरथपुरा इलाके में contaminated (दूषित) पानी से फैली गंभीर बीमारी की tragedy (त्रासदी) के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रभावित मरीजों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

उन्होंने अस्पताल में भर्ती लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, जहां कई मरीज vomiting (उल्टी) और diarrhoea (दस्त) जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि clean water (साफ पानी) उपलब्ध कराना सरकार की responsibility (जिम्मेदारी) है और इस लापरवाही के कारण लोगों की जान गई है।

उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि इस मामले को संसद और सड़क दोनों जगह उठाया जाएगा और दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।