कंगना ने कहा, विकिपीडिया को वामपंथियों ने हाईजैक कर लिया है

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दावा किया है कि सूचना-आधारित वेबसाइट विकिपीडिया को वामपंथियों ने पूरी तरह से हाइजैक कर लिया है।

  • Written By:
  • Publish Date - March 16, 2023 / 04:09 PM IST

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)| अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दावा किया है कि सूचना-आधारित वेबसाइट विकिपीडिया को वामपंथियों ने पूरी तरह से हाइजैक कर लिया है। उनके बारे में दी गई जानकारी वेबसाइट पर गलत है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कहा कि उनका जन्मदिन 23 मार्च को पड़ता है न कि वेबसाइट पर दी गई तारीख जो बताती है कि यह 20 मार्च है।

अभिनेत्री ने लिखा: विकिपीडिया पूरी तरह से वामपंथियों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है, मेरे बारे में अधिकांश जानकारी जैसे मेरा जन्मदिन या मेरी ऊंचाई या पृष्ठभूमि पूरी तरह से गलत है .. हम इसे कितना भी सुधारने की कोशिश करें, यह फिर से वैसे ही हो जाता है..

उन्होंने आगे कहा, कई रेडियो चैनल, फैन क्लब और शुभचिंतक 20 मार्च को जन्मदिन की बधाइयां भेजना शुरू कर देते हैं..

काम के मोर्चे पर, कंगना ने हाल ही में ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग पूरी की है। उनके पास ‘इमरजेंसी’, ‘तेजस’, ‘मणिकर्णिका रिटन्सर्: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और ‘द अवतार: सीता’ भी हैं।